जहाँ से तरक्की का, इंसानियत का, आपसी भाईचारे का, निष्कलंक,
निस्वार्थ , अहिंसा युक्त, भ्रष्टाचार रहित जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त होता है
वही तीर्थ स्थान है. वर्तमान में यदि हम
गहनता से अवलोकन करेगे तो केवल एक ही नाम ऐसा है जहाँ से हमे मानवता के सम्पूर्ण दर्शन का ज्ञान होता है, जिसे हम गाँधी
दर्शन कहते है. महात्मा गाँधी एक व्यक्ति नही है न ही एक संत, महात्मा गाँधी विश्व
है, उनका आचरण समाज को प्रगति का मार्ग देता है. उनकी कही हर बात जीवन जीने की
शास्वत कला है. विश्व मानवता उनके विचारों की कायल है. महात्मा गाँधी सोलह कला सम्पूर्ण व्यक्तित्व है जो सदेव पूजनीय है
इसीलिए दो अक्तूबर को विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है. महात्मा
गाँधी भगवान का एक दिव्य अंश थे जिन्होंने
भारत भूमि पर अवतार लिया उनके अवतरण से
भारत भूमि भी सम्मानित है. आज भरत के भारत
को राम, रहीम, नानक, इशु की धरा के साथ-साथ गाँधी के भारत के नाम से पहचाना जाता
है जो गौरव की बात है. महात्मा गाँधी की
विचारधारा हर क्षेत्र में चाहे राजतन्त्र हो, धर्मतन्त्र हो, प्रशासनिकतन्त्र हो
या पत्रकारिता का क्षेत्र, प्रसांगिक है. महात्मा गाँधी जीवन की हर कसौटी पर समाज
का नेतृत्व करते है और सब को संमार्ग पर चलने कि प्रेरणा देते दीखते है इसीलिए उनके
नाम को तीर्थ के समान माना जाना चाहिए. प्रधानमंत्री श्री नरीन्द्र मोदी ने इस
महान आत्मा कि जन्म जयेंती के अवसर पर स्वच्छ भारत कि कल्पना का अलौकिक कदम
उठाया है जिसे आज के दिन हर भारतवासी अपने
सामर्थ्ये के अनुरूप पूर्ण श्रदा के साथ स्वच्छ भारत कि कल्पना को साकाररूप देने
में दिल से हाथ बटा रहा है. स्वच्छता का ये अभियान भारतवासियों की दिनचर्या बननी
चाहिए तभी हम अपने बापू महात्मा गाँधी को सच्ची श्रदांजली
अर्पित करने में सफल होंगे. दो अक्तूबर का दूसरा पावन पहलू है भारत में दिव्य
आत्मा श्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म लेना, जिन्होंने जय जवान –जय किसान का
नारा देकर भारत की शक्ति का परचम विश्व क्षितिज पर लहराया. शास्त्री जी के अमूल्य
योगदान का भारत सदा कर्जदार रहेगा. ये भारत का सौभाग्य है जो हमे इश्वर के ये दो
अनमोल अंश अवतार रूप में मिले. इन दोनों आत्मायों के साथ-साथ आज हम उन सभी अलौकिल
महान विभूतियों को शत- शत नमन करते है जिनके बलिदानों से हमे स्वतंत्र साँस मिली. महात्मा
गाँधी के विचारों,उद्गारों को यदि हम अपने व्यवहारिक जीवन में उतारेगें तो कोई भी
ऐसी शक्ति नही है जो हमे विचलित कर सके. महात्मा गाँधी मानवता का वो पवित्र
पारावार है जिस कि आचमन मात्र से हम अपना जीवन पवन बना सकते है और समाज को इंसानियत, भाईचारे के सूत्र में पिरो कर निष्कलंक, निस्वार्थ , अहिंसायुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त विश्व कि परिकल्पना को साकाररूप दे सकते है.
Home
»
»Unlabelled
»
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
SUBMIT BLOG
Labels
अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन
अतिथि कलम
अनंत आलोक
अभिलेख
अमृत कुमार शर्मा
अशोक गौतम
अशोक दर्द
अशोक मिश्रा
अश्विनी रमेश
आलोक कुमार सातपुते
इतिहास
इन्द्र ठाकुर
एच आनंद शर्मा
एस आर हरनोट
क़र्ज़
कवितायें
कहानी
कुमारसैन मेल
कुलदीप ठाकुर
कृष्णा बारस्कर
खेल
गज़ल
जगदीश बाली
जयदेव विद्रोही
जितेन्द्र ‘जौहर’ Jitendra Jauhar
ड़ॉ प्रीत अरोड़ा
तुलसी रमन
थिम्पू
दहेज़
दीपक शर्मा कुल्लुवी
दौलत भारती
धर्म
नपुंसक
नरेश देयोग
निधन
पर्यटन
पुस्तक
पुस्तक समीक्षा
प्रताप अरनोट
प्रदीप शर्मा
प्रादेशिक
फूल सिंह
बोधिसत्व कस्तूरिया
ब्लोग चर्चा
ब्लोग चौपाल
ब्लोग तकनीक
ब्लोगिंग
भूटान
मधुकर भारती
मनीष कुमार मिश्र
मनोज कुमार पाण्डेय
ममता व्यास
मुकेश नेगी
युवा दिवस
रचनाकार
रतन चन्द निर्झर
रतन चन्द रत्नेश
रवीन्द्र प्रभात
रश्मि प्रभा
राष्ट्रीय
रौशन जसवाल विक्षिप्त
लघुकथा
लेख
विज्ञान
विनय दास
विनय प्रजापति
विनायक शर्मा
विविध
वैवाहिक
व्यंग्य
शिक्षा
शेर सिंह
संतोष त्रिवेदी
संस्कृति
संस्मरण
समाचार
सांगरी दर्पण
साक्षात्कार
साहित्य
सुधीर मौर्य
सुनील शर्मा
सुमन-लोकसंघर्ष
सुमन'मीत'
स्मृति मिश्रा
स्वतंत्रता दिवस
स्वास्थ्य
हिम न्यूज़पोस्ट
हिमधारा
हिमशिक्षा
हिमाचल के रचनाकार
FEATURE
HEALTH
HISTORY
LITERATURE
NEWS
RELIGION
SPORTS
STORY
VIDEO

DISCLAIMER
हिमधारा पर प्रकाशित लेख/विचार लेखकों के व्यक्तिगत विचार है। किसी भी विवाद के लिए सम्बधित लेख/रचना का लेखक उतरदायी है। प्रकाशित लेख/ विचार हिमधारा और लेखक का उल्लेख करते हुए अन्यत्र प्रकाशित किये जा सकते है। किसी भी लेख में पाठकों को कुछ आपत्ति हो तो हिमधारा को HIMDHARA [AT] YMAIL [DOT] COM पर सूचित करें। इस प्रकार की रचना को संशोधित/ निरस्त कर दिया जाऐगा।
Materials posted in Himdhara are not moderated, HIMDHARA is not responsible for the views, opinions and content posted by the conrtibutors and readers.

कोई टिप्पणी नहीं: