By: रौशन जसवाल विक्षिप्त
on गुरुवार, अगस्त 15, 2013
/
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ागांव
शिमला ने स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता
ग्राम पंचायत बड़ागांव की प्रधान विजया वर्मा ने की । कार्यक्रम का आरम्भ पाठशाला
परिसर में शहीद सतीश वर्मा के प्रतीमा पर माल्यार्पण से हुआ। इसके बाद मन्दिर
परिसर में मार्चपास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ागांव,
सरस्वती
विद्या मन्दिर बड़ागांव और सरस्वती विद्या मन्दिर कन्हा के विद्यार्थीयों ने
रगांरग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौक पर ग्राम पंचायत बड़ागांव उप
प्रधान राजेश नलवा ,
भरेडी के उप प्रधान देव राज शाडिंल,
पूर्व
पंचायत प्रधान पूर्ण कश्यप,
स्कूल प्रबधंन समिति अध्यक्ष जय चंद
वर्मा और सदस्य,
शक्ति केन्द्र प्रभारी मुकेश वर्मा सहित
अनेक गणमान्य व्यक्ति विद्यालयों के अध्यापक और जन समूह उपस्थित थे।
Tag:
स्वतंत्रता दिवस
FEATURE
कोई टिप्पणी नहीं: