भा गया कुल्लू मनाली में शूटिंग करना
दीपक कुल्लुवी न्यूज़ प्लस व्यूरो चीफ़ (ओडिशा)

दिल्ली से पाराद्वीप आते हुए दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रैस में
मेरी मुलाकात कुल्लू मनाली से 'टारगेट' फिल्म की शूटिंग करके बापिस लौटती
टीम से हुई फिल्म की हिरोईन बेहद ख़ूबसूरत मिस ' झिल्क 'मेरे सामने
वाली सीट पर ही बैठी थी और हीरो "अलमान"भी थे लम्बे शानदार कद काठी के
मालिक उनमें हीरो वाले कोई नखरे नहीं थे साधारण मैंने दोनों का इंटरव्यू
लिया दोनों नें हाँ कर दी झिल्क बांग्ला और उड़िया फिल्मों की है और
अलमान भी I अलमान अपने ज़माने के मशहूर अदाकार 'मिहीरदास जी के चश्म-ए
-चिराग हैं I पूरी टीम को कुल्लू मनाली में शूटिंग करना बहुत अच्छा लगा
वहां के लोगों के व्यबहार उनकी सादगी से प्रभावित हुए I हाँ सर्दी नें
परेशान ज़रूर किया सबको I
फिल्म के कैमरामैन रविन्द्र बेहरा और डायरैक्टर एस 0के 0मुरलीधरन हैं और
यह फिल्म माँ तारणी फिल्म एंड प्रोडक्शन 'के अधीन बन रही है I फिल्म के
कैमरामैन रविन्द्र बेहरा ने कहा कि उडिया मे बी य सी ग्रेड नही होता यह
फ़िल्म ४० प्रतिश्त कुल्लू,मनाली मे और ६० अन्य जगह पर बनी है मार्च तक़
फ़िल्म रीलीज होने
की उमीद है
कोई टिप्पणी नहीं: