दीपक कुल्लुवी '(व्यूरो चीफ दिल्ली) न्यूज़ प्लस ऑन लाइन चैनल I
हिमाचल कल्याण सभा दिल्ली के 42 वें वार्षिकोत्सव में सचमुच ही झूम उठी दिल्ली I रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सुबह से लेकर देर शाम तक चलता रहा इसे बेहद जोश-ओ-जनूं से मनाया गया I जिसमें हजारों की संख्यां में लोग और बिशिष्ट व्यक्ति आए जिनमें प्रमुख थे श्री योगानन्द शास्त्री जी ,काँगड़ा पेंटिंग्स के निर्माता पदम् भूषण प्राप्त विजय सिंह जी ,ठाकुर कॉल सिंह जी,शूटर विजय शर्मा शूटर सोनिया,प्रो0 जगदीश मुखी जी डा0 राणा I पूजा और प्रशाद वितरण के बाद दिल्ली में रहने वाले हिमाचलियों नें व् सोलन से आमंत्रित कलाकारों नें रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये I जिनका दिल्ली वासियों और बहार से आए मेहमाँनों नें भरपूर लुत्फ़ उठाया I साथ में पहाड़ी धाम का भी प्रबंध था बिलकुल पहाड़ी स्टाइल में जमीन पर बैठकर तरह तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लिया I हिमाचल कल्याण सभा के अध्यक्ष श्री डी0 डी0 डोगरा जी I खाना (धाम) सुबह से शाम तक चलता रहा प्रोग्राम के एंकर थे दिल्ली से श्री के0 एम0 लाल और भाषा विभाग शिमला से मदन हिमाचली जी I गीत, संगीत, नृत्य की प्रतियोगिताएं भी रखी गई थी जिनमें बच्चों ,औरतों और पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया I हिमाचल के सलमान खान आयूब खान ,गायक कम्पोज़र पियूष राज ,यशपाल कपूर और पिछले वर्ष के विजेता कुलवीर राणा ,रणजीत सिंह राणा ने अपने गीतों से श्रोताओं को नाचनें झूमने पर मजबूर कर दिया I ऑथर्स गिल्ड ऑफ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष श्री जयदेव विद्रोही जी की पुत्रवधू श्रीमति 'कुमुद' शर्मा और दीपक शर्मा 'कुल्लुवी' ने मस्ती में अपने लिखे और कुछ पुराने पहाड़ी गानों को मिलाकर प्रस्तुति दी I

प्रोग्राम के एंकर श्री के0 एम0 लाल जी अपनी सुन्दर कविता सुनाई I एस0.के0 गौतम जी की धर्मपत्नी ने दिलकश अंदाज़ में अपना पहाड़ी गीत सुनाया उनका बेटा दीपांशु बहुत अच्छा गायक हैं दीपांशु नें भी सुन्दर पहाड़ी गीत प्रस्तुत किये हरमोनियम पर साथ दिया बलदेव संख्यान जी नें I स्थानीय नेताओं और मेहमानों का समृति सचिन्ह ,फूलों से सम्मान किया गया I

हिमाचल कल्याण सभा नें कई बिभूतियों,कलाकारों,खिलाडियों और बच्चों को धूमल जी के हाथों से पुरस्कार वितरित करवाए इनमें से कुछ पुरस्कार पिछले वर्ष के प्रोग्राम के भी थे जिनमे गीत, संगीत, नृत्य की प्रतियोगिताएं भी रखी गई थी और जिनमें बच्चों ,औरतों और पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था I


0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें
हिमधारा हिमाचल प्रदेश के शौकिया और अव्यवसायिक ब्लोगर्स की अभिव्याक्ति का मंच है।
हिमधारा के पाठक और टिप्पणीकार के रुप में आपका स्वागत है! आपके सुझावों से हमें प्रोत्साहन मिलता है कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय किसी प्रकार के अभद्र शब्द, भाषा का प्रयॊग न करें।
हिमधारा में प्रकाशित होने वाली खबरों से हिमधारा का सहमत होना अनिवार्य नहीं है, न ही किसी खबर की जिम्मेदारी लेने के लिए बाध्य हैं।
Materials posted in Himdhara are not moderated, HIMDHARA is not responsible for the views, opinions and content posted by the conrtibutors and readers.