रिपोर्ट : दीपक शर्मा 'कुल्लुवी'
देहली के ऐन0 सी0 यू0 आई० आडोटोरियम में लायड इंसुलेशन इण्डिया लिमिटेड का वार्षिकोत्सव गीत संगीत के रंगारंग कार्यक्रम में संपन्न हुआ जिसमें कंपनी के कलाकारों के अतिरिक्त फिल्म और टेलीविजन जगत मुंबई आसाम देहली के कलाकारों ने भी शिरकत की I दीपाली शर्मा नें क्लासिकल व् हिंदी रिमिक्स गीतों पर शानदार नृत्य किया दीपक कुल्लुवी और कुमुद शर्मा ने मिलकर अपना लिखा भजन कान्हा न सता आ जा मिलने बहारों में प्रस्तुत किया अम्बुज नें खाई के पान बनारस वाला गीत गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया दिव्य शर्मा प्रियंका शर्मा,आस्था शर्मा मिस मल्होत्रा,मिस गाँधी सबने बेहद शानदार नृत्य प्रस्तुत किये I
श्री मोहित खन्ना जी,श्रीमति ऐन0 पी0 पुँज ने सभी कलाकारों को पुरुस्कार वांटे I
सुबह दस बजे नास्ते के बाद पूजा के साथ प्रारम्भ हुए प्रोग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रम और इनाम बाँटनें के बाद लगभग 2 बजे दुपहर स्वादिष्ट लँच के साथ समाप्त हुआ I इस सफल आयोजन में श्री ऐन0 के0 मल्लिक,आर0 डी0 एस0 छतवाल.श्री के0 के0 मित्रा, नीलिमा शर्मा,सुनील छिब्बर,सतेन्द्र शर्मा,श्याम लाल जी का योगदान सराहनीय था I
Reference Book in Hindi
जवाब देंहटाएंIndoor Game in Hindi
UNESCO in Hindi
Fiber Optics in Hindi
Song in Hindi
Fax Machine in Hindi
Seven Seas History in Hindi
Indian Scientist in Hindi
Union Territories in Hindi
National Parks in Hindi