दशक का चिट्ठाकार : हर एक ब्लॉगर जरूरी होता है ।

आपका आभार दिव्या जी, इस मार्गदर्शन के लिए ।
अब संभव नहीं कि जो चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, उसे बीच मे रोक दिया जाये । यह भी संभव नहीं कि प्राप्त मतदानों पर विचार न किए जाये । वो तो निर्वाद्ध चलती रहेगी और उसपर निर्णय भी पूर्व के नियम और शर्तों के आधार पर ही होगा, किन्तु उसमें एक संशोधन यह किया जा रहा कि कोई भी ब्लॉगर अपने लिए मत का इस्तेमाल कर सकता है। जहां तक पारदर्शिता का सवाल है तो अंतिम निर्णय के पश्चात जिन्हें भी आपत्ति होगी उन्हें आवश्यकतानुसार प्राप्त मतदान की सूची भेजी जाएगी या फिर सार्वजनिक कर दी जाएगी ।
हाँ सामूहिक हित में एक कार्य अवश्य किया जा सकता है -उपरोकतानुसार पाँच ब्लॉग और पाँच ब्लॉगर के चयन के पश्चात अभी भी परिकल्पना सम्मान के अंतर्गत हमें 41 ब्लोगर्स का चयन करना है, जसमें आप हमें टिप्पणी के माध्यम से सुझाव दे सकते हैं कि किस श्रेणी मे किस ब्लॉगर का चयन किया जाये ?
(1) कवि का सम्मान
(2) युवा कवि का सम्मान
(3) कवयित्रि का सम्मान
(4) युवा कवयित्रि का सम्मान
(5)व्यंग्यकार का सम्मान
(6) युवा व्यंग्यकार का सम्मान
(7) कार्टूनिस्ट का सम्मान
(8) युवा कार्टूनिस्ट का सम्मान
(9) लेखक का सम्मान (कथा-कहानी)
(10) लेखक का सम्मान (संस्मरण )
(11) लेखक का सम्मान (यात्रा वृतांत)
(12) लेखक का सम्मान (सकारात्मक पोस्ट)
(13) लेखक का सम्मान (परिचर्चा)
(14) लेखिका का सम्मान (कथा-कहानी)
(15) लेखिका का सम्मान (संस्मरण)
(16) लेखिका का सम्मान (यात्रा वृतांत)
(17) लेखिका का सम्मान (सकारात्मक पोस्ट)
(18) लेखिका का सम्मान (परिचर्चा)
(19) तकनीकी ब्लॉगर का सम्मान
(20) युवा तकनीकी ब्लॉगर का सम्मान
(21) नवोदित ब्लॉगर का सम्मान
(22) उदीयमान ब्लॉगर का सम्मान
(23) ब्लॉग विचारक का सम्मान
(24) गीतकार का सम्मान
(25) युवा गीतकार का सम्मान
(26) गजलकार का सम्मान
(27) युवा ग़ज़लकर का सम्मान
(28) टिप्पणीकार का सम्मान ( पुरुष)
(29) टिप्पणीकार का सम्मान (महिला)
(30) हिन्दी प्रचारक का सम्मान (पुरुष)
(31) हिन्दी प्रचारक का सम्मान (महिला)
(32) चित्रकार का सम्मान (पुरुष)
(33) चित्रकार का सम्मान (महिला)
(34) छायाकार का सम्मान (पुरुष)
(35) छायाकार का सम्मान (महिला)
(36) यशस्वी ब्लॉगर का सम्मान
(37) आदर्श ब्लॉगर का सम्मान
(38) बाल ब्लॉगर का सम्मान
(39) ब्लॉग समीक्षक का सम्मान
(40) ब्लॉग फिल्म समीक्षक का सम्मान
(41) विज्ञान कथा लेखक का सम्मान
ध्यान दें : केवल 24 घंटे के भीतर प्राप्त आपके सकारात्मक सुझाव का ही सम्मान किया जाएगा, विवाद पैदा करने वाली टिप्पणियों को महत्व नहीं दिया जाएगा ।
vichar acche hain....
जवाब देंहटाएं