






नववर्ष का तोहफा
प्रैस रिपोर्टर : दीपक शर्मा कुल्लुवी
साल 2012
मंगलमय हो साल यह बारह
फूल खिले खुशियों का प्यारा
दुआ है अपना सारा जहाँ
रौशन हो न हो अँधियारा
दीपक 'कुल्लुवी'
नववर्ष (01 -01 -2012 ) पर माँ कालका महिला कल्याण समिति की मीटिंग i
रविवार दिनांक 01/01/2012 को नववर्ष के पावन दिवस पर माँ कालका महिला कल्याण समिति नई देहली' के पदाधिकारियों और समस्त सदस्यों की मीटिंग समिति के दफ्तर बीo -994 ,ट्रांसिट कैम्प, गोविन्दपुरी कालकाजी नई देहलीपर हुई जिसमें सदस्यों को समिति के फोटो युक्त पहचान पत्र दिए गए नए सदस्यों के फार्म भरवाए गए समिति द्वारा प्रायोजित और श्रीमती कुमुद शर्मा द्वारा संचालित स्कूल 'उमंग प्ले स्कूल ' शीघ्र ही खोलने के बारे में सूचना दी गयी I जिसमे अभी तो छोटे बच्चों को शिक्षा प्रदान की जायेगी फिर धीरे घीरे इसका विस्तार करके संगीत,नृत्य और प्रौढ़ शिक्षा भी दी जाएगी आगामी सत्र में होने वाली गतिबिधियों,कार्यों के बारे में सर्वसम्मति से प्रस्ताब पारित हुए और उन कार्यों की रूप रेखा बनाई गई I
इस मीटिंग में सभी अधिकारी गण मौजूद थे I इस मौके पर ग्रुप फोटोग्राफ भी लिए गए
अध्यक्ष श्रीमति कश्मीरण देवी उपाध्यक्ष श्रीमती कुमुद शर्मा ,सचिव स्वर्ण सिंह,भगवान देवी,संयुक्त सचिव श्री अमीर यादव,बबलू,कृष्णा देवी ,राम तारा श्रीमती अमरावती राय उपस्थित थे
जलपान के साथ साथ आगामी योजनाओं पर विस्तार से बिचार बिमर्ष भी किया गया I
माँ कालका महिला कल्याण समिति नई देहली ने अब तक कई सामाजिक व धार्मिक कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है I
और साथ में जर्नलिस्ट टुडे नेटवर्क के पत्रकार दीपक शर्मा कुल्लुवी को भी जानकारी देने हेतू आमंत्रित किया गया था I
इस मीटिंग में चार्टड अकाऊटैंट मिस्टर सागर भी उपस्थित थे
महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया क्योंकि यहाँ ज्यादातर औरते गरीब अनपढ़ हैं दूसरे घरों में कामकाज करके अपना गुजर बसर करती हैं तो यह समिति उनके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है I
wonderful
जवाब देंहटाएं