
शान-ए-हिन्दोस्तान श्री जय देव 'विद्रोही'जी को 'कालिदास सम्मान'
रिपोर्ट: दीपक शर्मा 'कुल्लुवी' (सिटिज़न जर्नलिस्ट) जर्नलिस्ट टुडे नेटवर्क
6 नबम्बर 2011 को नई दिल्ली स्थित मंडी हाउस के निकट 'त्रिवेणी कला संगम' आडोटोरियम में आयोजित एक भव्य समारोह में आथर्स गिल्ड आफ हिमाचल प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष,वरिष्ठ पत्रकार,लेखक कई पुस्तकों के रचयिता श्री जय देव 'विद्रोही'जी को अखिल भारतीय स्वतन्त्र लेखक मंच की तरफ से उनकी पत्रकारिता जगत और साहित्यिक उपलब्धियों के लिए मुख्य अतिथी डाक्टर भीष्म नारायण सिंह (पूर्व गवर्नर और पूर्व केन्द्रीय मंत्री) और श्री जी ० वी० जी ० कृष्णामूर्ती ( मुख्य चुनाव आयुक्त) जी के हाथों 'कालिदास सम्मान' से सम्मानित किया जाएगा जिनमें देश के गणमान्य बिभूतियाँ शिरकत करेंगी यह सूचना अखिल भारतीय स्वतन्त्र लेखक मंच के संस्थापक अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिहं स्वतंत्र जी ने दी I
इस वर्ष बिभिन्न कला क्षेत्रों में लगभग तीस बिभूतियों को सम्मानित किया जाएगा I बाल स्वरूप राय जी को शिरोमणी अवार्ड प्रदान किया जाएगा I
इस कार्यक्रम में हर वर्ष की तरह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे I
" विद्रोही" जी को बहुत बहुत बधाई|
जवाब देंहटाएंCongratulations
जवाब देंहटाएंविद्रोही" जी को बहुत बहुत बधाई
जवाब देंहटाएंHARDIK BADHAI !
जवाब देंहटाएं