
( डी0 के0 न्यूज़ )-5
मेरा डी0 के0 न्यूज़ मतलब दीपक 'कुल्लुवी' न्यूज़ आपको आपकी ही खबरों की मुरम्मत करके हर भाषा में रंग बिरंगी खबरें सुनाता है आप भी सुनें और लुत्फ़ उठाएँ I
खबर:कानपुर में बेटे की गाड़ी का चालान काटनें पर नेता दयाराम नें दरोगा की पिटाई की
दरोगा जी की शामत आयी
माया तेरे राज़ में
नेताओं नें गुंडागर्दी मचाई
हद हो गई दादागिरी की
सरेआम कैसी दया दिखाई
नाम देखो और काम देखो
उनको नहीं शर्म मुझको आयी
--------
अमीर हो गए रातों रात हम
प्लानिग कमीशन की रिपोर्ट है आयी
रोज़ 38 रुपये कमानें वाला
भारत में गरीब नहीं है भाई
इससे ज्यादा तो भिखारी भी
रोज़ कमा लेता है
गरीबी रेखा से ऊपर है वो
उसकी भी अब शामत आयी
---------
जिन बिभूतियों को पसंद न आए उसके लिए खेद है I
दीपक शर्मा कुल्लुवी
22 /9 /11
तीखा कटाक्ष करती सटीक रचना.
जवाब देंहटाएंshukriya Sharda ji
जवाब देंहटाएं