श्याम भजन
श्याम प्यारे
हारों का सहारा तू ओ श्याम प्यारे
तेरे सहारे-2,हम तेरे सहारे -2
दीन दुखियों को कष्टों से उबारे
तेरे सहारे-2,हम तेरे सहारे -2
हारों का सहारा तू-----------
(1 ) कौन होगा तुझसे बड़ा दानी
प्रेम के दानी ओ ज्ञानी महाज्ञानी
तू ही भूले भटकों को पार उतारे
तेरे सहारे-2 ,हम तेरे सहारे -2
हारों का सहारा तू-----------
(2 ) रहम नज़र तेरी है अनोखी
डाले ज़रा सी तो सुख मिल जाए
भक्तों के दुख श्याम हरता तू सारे
तेरे सहारे-2,हम तेरे सहारे -2
हारों का सहारा तू ओ ------------
(3 ) फूलों का श्रृंगार तोहे भाए
दर तेरे आए जो प्यार तेरा पाए
दीपक 'कुल्लुवी' को श्यामा तू तारे
तेरे सहारे-२,हम तेरे सहारे -२
हारों का सहारा तू ओ श्या-----------
फ़िल्मी गीत : हम तो तेरे आशिक हैं बरसों पुराने चाहे तू माने चाहे न माने की धुन पर आधारित भजन I
दीपक शर्मा'कुल्लुवी'
09136211486
bhaut hi khubsurat bajan...
जवाब देंहटाएं