धूम धाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का रंगारंग कार्यक्रम व भजन संध्या
रिपोर्ट:-दीपक शर्मा 'कुल्लुवी' श्री कृष्ण जन्माष्टमी का रंगारंग कार्यक्रम व भजन संध्या "दीपकुमुद सुर संगम संगीत क्लव "द्वारा हनुमान मंदिर बुधवार बाज़ार रोड कालकाजी नई दिल्ली में 22 अगस्त 2011.को शाम से रात 1 बजे तक बहुत ही शानदार तरीके से मनाया गया जिसमें पूरा बिशाल हाल कार्यक्रम के अंत तक दर्शकों से खचाखच भरा रहा I गायक कलाकार थे "दीपकुमुद सुर संगम संगीत क्लव" प्रमुख श्री मति कुमुद शर्मा "कुल्लुवी",जिनके भजन 'गउँआँ चरान्दा नाले मुरली बजान्दा' और जित्थे 'सुख शांति मिल जावे नाले दिल विच ठण्ड पै जावे' ने दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत गायक 'दीपांकर' शर्मा ने एक के बाद एक सुरीले भजन सुनाये जिन्हें श्रोताओं खूब सराहा I मंच संचालन भजन लेखक और गायक दीपक शर्मा "कुल्लुवी" ने संभाले रखा और कत्थक नृत्यांगना 'दीपाली' शर्मा ने अत्यंत मनमोहक नृत्य पेश किये और दर्शकों की खब बाहवाही लूटी ,प्रिया सिंह ,सृष्टि आस्था ने भी सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किये I छोटे छोटे बच्चों ने दीपक कुल्लुवी के लिखे पहाड़ी भजन ' राधा कन्नें नच्च्दे कृष्ण मुरारी ' पर दिलकश अंदाज़ में नृत्य किया रात 8.30 तक आचार्य सचिन जी की भागवत कथा चली श्री पुष्कर बिरला जी निगम पार्षद श्री राकेश ईस्सर जी व अन्य मंदिर के कार्यकारणी सदस्यों के कारण ही यह कार्यक्रम आयोजित हो पाया I सारे मंदिर को रंगीन रौशनियों,फूलों से सजाया था जिससे इसकी भव्यता देखते ही बनती थी Iगांधर्व महाविद्यालय के कलाकार तबले पर दलीप सागर ,हारमोनियम पर कृष्णा जी ,गिटार पर नीरज और विनोद ने ऐसा समां बांधा की तमाम श्रोता मन्त्र मुग्ध हो गए वालिया साउंड,किडज़ होम के श्री समित मिश्रा जी का योगदान सराहनीय था Iमंजू मैडम,नीशा,विजय,स्वर्ण सिंह जी ने इस आयोजन को इतना सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई I श्री सुभाष चोपड़ा जी निगम पार्षद श्री राकेश ईस्सर जी,कैप्टन खविंद्र भी मंदिर में पधारे थे
कोई टिप्पणी नहीं: