
राम नवमीं के उपलक्ष्य में भजन संध्या
रिपोर्ट : दीपक शर्मा कुल्लुवी
( सिटिजन जर्नलिस्ट )"जर्नलिस्ट टुडे नेटवर्क"
कल दिनांक 12 -04 -2011 दिन मंगलवार को ग्रेटर कैलाश -2 निबासी "विमको ग्रुप" के सेवानिवृत प्रेसिडेंट श्री सुभाष चन्द्र "मालिक जी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उर्मिल मालिक जी नें शाम चार बजे से लेकर रात सात बजे तक राम नवमीं के उपलक्ष्य में भजन संध्या का शानदार आयोजन किया जिसमें आए हुए मेहमानों नें भजनों का आनंद उठाया भव्य दरवार सजाया गया था I



कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात् भण्डारे का वितरण किया गया "जर्नलिस्ट टुडे नेटवर्क" को भी अपनां मिडिया पार्टनर बनाया था I इस प्रोग्राम को *'दीप कुमुद सुर संगम संगीत क्लब* ' के गायक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया I भजनों का शुभारम्भ 'दीप कुमुद सुर संगम संगीत क्लब ' प्रमुख श्री मति 'कुमुद शर्मा' ने गणेश बंदना से किया उसके बाद माँ सरस्वती का आह्वान किया गया फिर एक के बाद एक कई भजन सुनाए I ततपश्चात् श्रवण एंड पार्टी प्रमुख श्री स्वर्ण सिंह जी माँ के सुन्दर भजन सुनाए श्री मति विजय नांगिया जी नें अपनीं मधुर आवाज़ में कृष्ण भजनों से तमाम श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और उन्हें नाचनें झूमनें पर मजबूर कर दिया I हमारे जर्नलिस्ट भजन लेखक और गायक "दीपक कुल्लुवी" नें भी अपनें लिखे भजनों द्वारा अपनी हाज़री लगाई I
"उर्मिल "अच्छी गायिका है उन्होंने भी भजन सुनाए I मालिक साहिब की डाक्टर बेटी हस्पताल में मसरूफियत की बजह से खुद तो नहीं आ पायी लेकिन नोयडा से माँ के लिए सुन्दर गोटा जड़ी चुनरी भिजवाई I
श्री कालका जी से आयी वयोवृद्ध धार्मिक बिचारों वाली मति मालिक जी ,डाक्टर मोहिनी मालिक,मीनाक्षी नांगिया,जूवी,अजय नांगिया,अनिल सब्बरवाल जी नें इस प्रोग्राम को सफल बनानें व सुचारू व्यबस्था में महत्वपूर्ण सहयोग दिया I बेहद शालीनता और सोहार्दपूर्ण वातावरण में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ I
कोई टिप्पणी नहीं: