
बाबा बालक नाथ भजन संध्या (रिपोर्ट दीपाली )



'दीप कुमुद सुर संगम संगीत क्लब ' के कलाकारों "कुमुद शर्मा" ,"दीपक शर्मा" द्वारा भी भजन प्रस्तुत किये गए I लेखक और गायक' दीपक कुल्लुवी ' नें अपने लिखे बाबा बालक नाथ जी के भजन आजा जोगिया तैनू दिल वाजां मारे,दर्शन देई देयं माँ कल्ला रा भरोसा क्या और जाग्गे वाली रात सुनाये I श्रवण जी ने सुन्दर भजन सुनाए, पूरा हाल श्रोताओं से खचाखच भरा हुआ था I कार्यक्रम समाप्ति उपरांत स्वादिष्ट लंगर की उचित व्यवस्था थी I सभी सेवादारों, सरोज सिंह,जतिन,प्रिय ,वालिया साउंड, नें इस प्रोग्राम को सफल बनानें में महत्वपूर्ण सहयोग दिया I .
ग्रेटर कैलाश से श्रीमती विजय नांगिया जी के साथ उनकी बड़ी दीदी अमेरिका से आई थी ,श्रीमती उर्मिल,रजत,वसुंधरा से भाई साहिब हाज़िर थे लोकप्रिय भजन गायक संत नागपाल जी नें अपनीं मधुर आवाज में भजन सुनाए जिसे सब ने पसंद किया I उर्वशी जी और उनके बेटे रजत ग्रेटर कैलाश -2 से पधारे थे
महंत श्री अनिल मेहरा जी नें मुकेश जी ,मास्टर जी, लाला जी के साथ मिलकर माँ के पक्के भजन सुनाये I अंत में प्रशाद वितरित किया गया I
बहुत बहुत बधाई। जय बाबे दी।
जवाब देंहटाएंधन्यबाद निर्मला जी आपको भी जय बाबे दी I
जवाब देंहटाएंdeepak