एक से अनेक
माँ भजन
भाग जगा
ओ मेरे सोए भाग जगा माता राणीए मेरी माता राणीए-2
(१)तेरे मईया खेल निराले-2
भक्त तेरे माँ है दिलवाले -2
हम बच्चों को-2 अपना बना
माता राणीए मेरी माता राणीए-2
ओ मेरे सोए भा---------
(२) प्रेम खज़ाना मेरा भर दे-2
पाप न हो माँ ऐसा वर दे-2
रस्ता सच का तू -2 हमको दिखा
माता राणीए मेरी माता राणीए-2
ओ मेरे सोए भा--------
(3 ) 'दीपक कुल्लुवी'को भूल न जाना-2
पापी सही फिर भी अपनाना-2
प्रेम लोरी -2 हमें भी सुना
माता राणीए मेरी माता राणीए-2
ओ मेरे सोए भा--------
(4 ) रहम नज़र माँ हमपे रखना-2
नज़रों से हमें दूर न करना-2
दीप दिल के-2 बुझे तू जला
माता राणीए मेरी माता राणीए-2
ओ मेरे सोए भा--------
(5 )हर पल तेरी याद में गुज़रे-2
भक्ति का रंग कभी न उतरे-2
फ़ूल खुशियों के-2 मन में खिला
माता राणीए मेरी माता राणीए-2
ओ मेरे सोए भा--------
दीपक शर्मा कुल्लुवी
09136211486
04 -02 -2011 .
श्याम भजन
भाग जगा
ओ मेरे सोए भाग जगा श्याम साँवरे मेरे श्याम साँवरे-2
(१)तेरे श्यामा खेल निराले-2
भक्त तेरे श्याम है दिलवाले -2
हम बच्चों को-2 अपना बना
श्याम साँवरे मेरे श्याम साँवरे-2
ओ मेरे सोए भा---------
(2 ) प्रेम खज़ाना मेरा भर दे-2
पाप न हो श्याम ऐसा वर दे-2
रस्ता सच का तू -२ हमको दिखा
श्याम साँवरे मेरे श्याम साँवरे -2
ओ मेरे सोए भा--------
(3 ) 'दीपक कुल्लुवी' को भूल न जाना-2
पापी सही फिर भी अपनाना-2
प्रेम लोरी -2 हमें भी सुना
श्याम साँवरे मेरे श्याम साँवरे-2
ओ मेरे सोए भा--------
(4 ) रहम नज़र श्याम हमपे रखना -2
नज़रों से हमें दूर न करना-२
दीप दिल के-2 बुझे तू जला
श्याम साँवरे मेरे श्याम साँवरे-2
ओ मेरे सोए भा--------
(5 ) हर पल तेरी याद में गुज़रे-2
भक्ति का रंग कभी न उतरे-2
फ़ूल खुशियों के-2 मन में खिला
श्याम साँवरे मेरे श्याम साँवरे-2
ओ मेरे सोए भा--------
दीपक शर्मा कुल्लुवी
09136211486
04 -02 -2011
साईं भजन
भाग जगा
ओ मेरे सोए भाग जगा साईं राम जी मेरे साईं राम जी -2
ओ मेरे सोए भाग जगा ----
(1 ) तेरे साईयाँ खेल निराले-2
भक्त तेरे साईं है दिलवाले -2
हम बच्चों को-2 अपना बना
साईं राम जी मेरे साईं राम जी -2
ओ मेरे सोए भा---------
(2 ) प्रेम खज़ाना मेरा भर दे-२
पाप न हो साईं ऐसा वर दे-२
रस्ता सच का तू -२ हमको दिखा
साईं राम जी मेरे साईं राम जी -2
ओ मेरे सोए भा--------
(3 ) 'दीपक कुल्लुवी' को भूल न जाना-२
पापी सही फिर भी अपनाना-२
प्रेम लोरी -2 हमें भी सुना
साईं राम जी मेरे साईं राम जी -२
ओ मेरे सोए भा--------
(4 ) रहम नज़र साईं हमपे रखना -२
नज़रों से हमें दूर न करना-२
दीप दिल के-2 बुझे तू जला
साईं राम जी मेरे साईं राम जी -२
ओ मेरे सोए भा--------
(5 ) हर पल तेरी याद में गुज़रे-२
भक्ति का रंग कभी न उतरे-२
फ़ूल खुशियों के-2 मन में खिला
साईं राम जी मेरे साईं राम जी -२
ओ मेरे सोए भा--------
दीपक शर्मा कुल्लुवी
09136211486
04 -02 -2011
बाबा बालकनाथ भजन
भाग जगा
ओ मेरे सोए भाग जगा दूधाधरिया मेरे पौणाहरिया -2
(१) बाबा तेरे खेल निराले-2
भक्त तेरे जोगी है दिलवाले -2
हम बच्चों को-2 अपना बना
दूधाधरिया मेरे पौणाहरिया-2
ओ मेरे सोए भा---------
(2 ) प्रेम खज़ाना मेरा भर दे-2
पाप न हो बाबा ऐसा वर दे-2
रस्ता सच का तू -२ हमको दिखा
दूधाधरिया मेरे पौणाहरिया -2
ओ मेरे सोए भा--------
(3 ) 'दीपक कुल्लुवी' को भूल न जाना-2
पापी सही फिर भी अपनाना-2
प्रेम लोरी -2 हमें भी सुना
दूधाधरिया मेरे पौणाहरिया-2
ओ मेरे सोए भा--------
(4 ) रहम नज़र जोगी हमपे रखना -2
नज़रों से हमें दूर न करना-२
दीप दिल के-2 बुझे तू जला
दूधाधरिया मेरे पौणाहरिया-2
ओ मेरे सोए भा--------
(5 ) हर पल तेरी याद में गुज़रे-2
भक्ति का रंग कभी न उतरे-2
फ़ूल खुशियों के-2 मन में खिला
दूधाधरिया मेरे पौणाहरिया-2
ओ मेरे सोए भा--------
दीपक शर्मा कुल्लुवी
09136211486
04 -02 -2011
बहुत ही सुन्दर और रोचक लगी | आपकी हर पोस्ट
जवाब देंहटाएंआप मेरे ब्लॉग पे भी आये |
मैं अपने ब्लॉग का लिंक दे रहा हु
http://vangaydinesh.blogspot.com/